ऑपरेशन साइबर कवच के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा लालबहादुर शास्त्री डिग्री काॅलेज गोण्डा के छात्र छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव हेतु किया गया जागरूक 

ऑपरेशन साइबर कवच के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा लालबहादुर शास्त्री डिग्री काॅलेज गोण्डा के छात्र छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव हेतु किया गया जागरूक

 

साइबर अपराध को इंटरनेट और कंप्यूटर के अवैध उपयोग के रूप में उल्लेखित किया जा सकता है। तकनीकी के विकास के चलते अपराधी भी अपराध करने के नये-नये तरीके इजाद कर रहे है। आजकल प्रत्येक व्यक्ति मोबाइल व इण्टरनेट बैकिंग का प्रयोग कर रहा है। इंटरनेट के प्रयोग किये जाने से जानकारी के अभाव में कई लोग साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा जनपद गोण्डा में आमजन को साइबर अपराध से बचाव एवं इससे निपटने के लिये बरती जाने वाली सावधानियों के प्रचार प्रसार हेतु जनपद में ऑपरेशन “साइबर कवच’’ अभियान की शुरूआत की गई है। यह ऑपरेशन दिनांक 27.11.2024 से एक सप्ताह तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत जनपद के सभी थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन विद्यालयों, प्रतिष्ठित संस्थाओं एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर वर्कशॉप एवं गोष्ठियां कर इंटरनेट के माध्यम से हो रहे इन अपराधों के बारे में जानकारी दे रहे है और इंटरनेट के प्रयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त विद्यालयों में पम्पलेट वितरित कर महत्वपूर्ण स्थानों पर पम्पलेट पोस्टर चस्पा किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

इसी तरह थाना कौड़िया, उमरीबेगमगंज, परसपुर, नवाबगंज, कटराबाजार, वजीरगंज, धानेपुर के साइबर हेल्प डेस्क की टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र छात्राओं को साइबर अपराधों से बचने हेतु जागरूक किया गया. मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा

Related posts

Leave a Comment