ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तर प्रदेश बहराइच की खास रिपोर्ट आज बहराइच जनपद के ग्राम पंचायत सासरपारा अशोक मौज अशोक थाना दरगाह शरीफ के अंतर्गत अजमानी योगी जी माननीय मोदी जी का कहना है की भूमियों को हम खत्म कर रहे हैं बुलडोजर लग रहे हैं यहां देखने को मिल रहा है नवाब अली पुत्र जमाई नामक व्यक्ति जिसके नाम का घर हुई भी बना हुआ उसे घर वही के जमीन पर जलील बरसाती अपने प्रधान वर्तमान सहयोगी नेताओं के बल पर जबरदस्ती घर हुई जो बना हुआ था उसे जमीन पर उसके भाई के हिस्से वह गली के रास्ते पर कब्जा करके दीवार था वही रात कर दिया गया है करीब 6 महीने से थाना से लेकर कप्तान साहब जिला अधिकारी पूरे जिला प्रशासन को दरखास्त देकर दर-दर भटक रहा है थाना दरगाह शरीफ के दरोगा जितेंद्र कुमार व उनके सहयोगी सिपाही द्वारा मोटा रुपया लेकर इस गरीब भूमि इंसान की घर हुई जो निश्चित है उसे पर कब्जा कर लिया गया है लेकिन ऐसे गरीबों के कब्जे दारू के ऊपर कब बुलडोजर चलेगा यह देखने के लायक है आज भी जिला अधिकारी महोदय बहराइच व जिला कप्तान साहब के समक्ष अपनी शिकायत रखी है मैं इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश रफीक अहमद उर्फ मुन्ना पंडित
Related posts
-
सुधाकर के एमपीपीएससी निकालने पर ग्रामीणों ने दी बधाई।*
*सुधाकर के एमपीपीएससी निकालने पर ग्रामीणों ने दी बधाई।* अमित श्रीवास्तव पोल खोल मध्य प्रदेश... -
*सुधाकर के एमपीपीएससी निकालने पर ग्रामीणों ने दी बधाई।*
*सुधाकर के एमपीपीएससी निकालने पर ग्रामीणों ने दी बधाई।* अमित श्रीवास्तव पोल खोल मध्य प्रदेश... -
ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच
ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच मटेरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच के...