हाथरस: अध्यापक पर छात्राओं से छेड़खानी का लगा आरोप 

हाथरस: अध्यापक पर छात्राओं से छेड़खानी का लगा आरोप

 

 

*शिक्षा के मंदिर में अध्यापक कर रहा है आठवीं की छात्राओं से छेड़खानी ऐसे अध्यापक बच्चों को क्या देंगे शिक्षा*

 

*जनपद हाथरस विकास खंड हाथरस के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव पहाड़पुर स्थित संविलियन विद्यालय के सहायक अध्यापक ने आठवीं की छात्रा से की छेड़खानी वही गांव के लोगों द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य को लिखित में शिकायती की विद्यालय में काफी देर तक हंगामा हुआ वही विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा उच्च अधिकारियों को जानकारी कराई तो अधिकारी गण मौके पर पहुंचे मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने पीड़ित लोगों से वार्तालाप कर मामले को जाना वहीं गांव के लोगों और छात्राओं द्वारा बताया गया कि ऐसी हरकत कई छात्राओं के साथ कर चुका है अध्यापक वहीं छात्राओं द्वारा बताया गया कि यह अध्यापक उल्टी सीधी जगह हाथ रखता है और पुच्ची भी लेता है इस अध्यापक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो यही छात्राओं और छात्रों के पारिवारिजन का कहना है वही विद्यालय के “प्रधानाचार्य नीरज कुमार सेंगर का कहना है की घटना सत्य है जो बच्चों द्वारा बताया गया है वह सही बताया गया है ऐसी शिकायत कई बार विद्यालय में आई हैं पर शिक्षक को समझाया गया है पर शिक्षक आदत से मजबूर है फिर भी इस ने दोबारा से छात्राओं से छेड़खानी की और इसकी शिकायत मैंने विभाग को लिखकर दे दी है विभाग जांच करेगा और कार्रवाई करेगा।*

 

पीड़ित छात्रा की वाइट:-

छात्रा की मां की वाइट:-

छात्रा की छोटी बहन की वाइट:-

 

हाथरस से अर्जुन सिंह

Related posts

Leave a Comment