651 श्याम ध्वजा के साथ निकलीं निशान शोभायात्रा….

651 श्याम ध्वजा के साथ निकलीं निशान शोभायात्रा….

शोभायात्रा में पुरूष, महिला एवं बच्चों की रही भारी भागीदारी…

गोण्डा

दो दिवसीय श्री श्याम प्रभू की जयन्ती महोत्सव कार्तिक सुदी एकादशी (देवउठनी एकादशी) के दिन मंगलवार को निशान शोभा यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ। निशान शोभायात्रा सुबह 9 बजे श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला, रानी बाजार से यात्रा प्रारम्भ हुई । सर्वप्रथम बाबा के दिव्य दरबार के आगे बाबा की दिव्य ज्योति प्रज्जवलित की गई, महाआरती के पश्चात श्याम प्रेमियों का जनसैलाब श्याम नाम की गूंज के साथ आगे बढ़ा। साथ में लोगों ने अपने घरों से निकलकर अपने कुटुम्ब सहित बाबा की झांकी के सन्मुख दीप प्रज्जवलित किया और प्रसाद वितरण किये। रास्ते में जगह-जगह भक्तों के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। शोभा यात्रा रानी बाजार,महाराजा अग्रसेन चौराहा, साहेबगंज,झूलेलाल चौराहा से होते हुये वापस श्री श्याम मन्दिर पहुंची । मन्दिर पहुंचकर भक्तों ने मन्दिर की फेरी लगाई और अपनी ध्वजा बाबा के मन्दिर के शिखर पर चढ़ाई ।। इस दौरान श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट के मंत्री सुशील पचेरिया , राम मनोहर अग्रवाल, विकास जैन, शलभ गर्ग, अंशुमान अग्रवाल, आलोक भावसिंहका, आशुतोष सिंघल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, हर्षित गोयल, उत्कर्ष सिंघल, अरिहन्त जैन, शिखर अग्रवाल,नितेश जालान,सरोज अग्रवाल,पूनम मित्तल,प्रीति अग्रवाल,सरोज गर्ग, नीतू गर्ग,प्रेमलता सिंघल, सुप्रिया सिंघल , प्रिया भावसिंहका सहित भारी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे ।मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा

Related posts

Leave a Comment