जगह-जगह हुआ अन्नकूट प्रसाद और गोवर्धन पूजा
गोन्डा
शहर और गांव में दीपावली पर हर घर दीपोत्सव और गणेश लक्ष्मी जी का पूजन हुआ।हर जगह-जगह पर ,रंग बिरंगी झुरझुरिया,रोशनी, राकेट और पटाखे छोड़े गए।फिर दुसरे दिन अन्नकूट का प्रसाद मंदिरों पर हुआ।शहर के रानी बाजार में श्रीराम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में लोगो ने अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया।सुबह 9 बजे से ही लग लोगो ने लाइन लगा कर प्रसाद लिया। प्रसाद लोग अपने अपने घरों पर लें गये और 11 बजे पंक्ति में बैठकर लोगो ने अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद के दौरान श्री राम धर्मादा के अध्यक्ष अनिल मित्तल,सचिव संजय अग्रवाल,विकास जैन, विजेन्द्र सिंघल गोपाल कृष्ण अग्रवाल,अनिल अग्रवाल,,पंकज मोदी,सीए पवन अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।उधर प्रेमदास कुटिया में , नूरामल मंदिर, आवास विकास राधा कृष्ण मंदिर, चौक बाजार के ठठेरी बाजार में राधाकृष्ण मंदिर सहित आदि कई जगहों पर भी अन्नकूट का प्रसाद का वितरण किया गया और लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया, नूरा मल मंदिर पर प्रसाद के दौरान मंदिर के संरक्षक योगी रामनाथ,संतोष अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहे। चौक बाजार के श्री राधा कृष्ण मंदिर में अन्नकूट का प्रसाद हुआ ,इस दौरान प्रेम गोयल, अंकुर अग्रवाल, अजय अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, हरि गोविंद अग्रवाल ,भरत केडिया, डब्बू अग्रवाल, संतोष अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।और शाम होते ही हर घरों में गोवर्धन पूजा मनाया गया।लोग घरो पर गोवर्धन की पूजा किया।और ”गोवर्धन धारी शरण तुम्हारी ”… बोलते हुए फेरी लेकर पूजा किया और आशीर्वाद लिया।