अयोध्या दीपोत्सव 2024 

अयोध्या दीपोत्सव 2024

 

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को दीपोत्सव 2024 के अंतर्गत रामकथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित किया। इस दौरान उनके भाषण में लोकसभा चुनाव के दौरान अयोध्या से भाजपा प्रत्याशी को मिली पराजय का दर्द भी छलका। मुख्यमंत्री ने भारी गले से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार ने जो-जो कहा उसे पूरा किया, मगर एक बार फिर से अयोध्या की बारी है। मां सीता की अग्निपरीक्षा बार-बार नहीं होनी चाहिए, हमें इस अभिशाप से बाहर निकलना होगा।

 

*’बार-बार नहीं होनी चाहिए मां सीता की अग्निपरीक्षा’*

 

*- भारी गले से अयोध्यावासियों से बहुत कुछ कह गये सीएम योगी*

 

*- रामकथा पार्क में श्रीराम के प्रतीकात्मक राज्याभिषेक कार्यक्रम के उपरांत सीएम का संबोधन*

 

*- दीपोत्सव के दीप केवल दीये नहीं, सनातन धर्म का विश्वास है : योगी आदित्यनाथ*

 

*- हमने जो कहा वो कर के दिखाया, अयोध्या को फिर से साबित करने की बारी है*

 

*- ये वर्ष अयोध्या के लिए अद्भुत, अनुपम, अलौकिक और अद्वितीय*

 

*- योगी ने याद किया पहला दीपोत्सव, जब जनता कहती थी ‘योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो’*

 

*- बलिदानियों का संकल्प पूरा हो चुका है, अब उन हुतात्माओं के स्मरण का समय*

 

*- जैसी व्यवस्था अयोध्या में हुई है, वैसे ही काशी और मथुरा में होनी चाहिए*

 

*- विकास और विरासत के बैरियर्स को वैसे ही हटाएंगे जैसे माफिया को हटाया है*

 

*- सनातन ने किसी का अहित नहीं किया, सबको गले लगाया*

 

*- राम और सनातन पर ही नहीं हमारे पूर्वजों पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा करते थे कुछ लोग*

 

 

 

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय गजेन्द्र सिंह शेखावत, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, भरतदास, धर्मदास, महंत संतोष दास, रामदास जी महाराज सहित अयोध्या के पूज्य संतगण एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

वरिष्ठ संवाददाता संजय सक्सेना की खास रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment