कटरा (गोण्डा)। परस्पर प्रेम से मिलजुलकर रहने, शाकाहार अपनाने, नशा त्याग, चारित्र उत्थान, कुछ समय भगवान की याद में लगाने आदि के प्रेरक संदेशों को देते हुए जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के अध्यक्ष संत पंकज जी महाराज इस समय गोण्डा जिले में सत्संग भ्रमण पर है। इसी क्रम में वह अपनी जनजागरण यात्रा के साथ कल सायंकाल विकासखंड कटरा के जगतापुर पुल के निकट भैंसहा पधारे ।आज यहां धर्म सभा में अपना प्रवचन करते हुए उन्होंने कहा “सत्संग कैसे जानिए जित एकै नाम बखान” महापुरुषों के सत्संग में आत्मा परमात्मा के रहस्य पर प्रकाश डाला जाता है। यहां तो केवल प्रभु के भजन भक्ति का भाव पैदा किया जाता है। जब हम पैदा हुए कोई जाति–बिरादरी और नाम लेकर नहीं आए। जब बड़े हुए तो मन,चित, बुद्धि, अहंकार से संसार में अपने संबंध बना लिए। पैदा होने से पहले परमात्मा से किए गए भजन भक्ति के वादे को भूल गए। बुरे–खोटे कर्म करने लगे। जिससे जीवात्माओं को नर्को/दोजखों में कठिनी यातनाएं भोगनी पड़ती हैं। कलियुग में प्रभु ने दया करके संतो को धरा–धाम पर भेजा। जिन्होंने यहां आकर पिछले युगों की कठिन साधनाओं को रोककर गृहस्थ आश्रम में रहकर करने लायक सरल साधना सुरत–शब्द–योग (नाम–योग)का रास्ता जारी किया। इसलिए आप सब लोग अपने आत्म कल्याण की चिंता कीजिए यही जीवन का असली लक्ष्य है। उन्होंने नामदान देकर साधना की विधि भी समझाई।
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...