*उप जिलाधिकारी घोरावल की अध्यक्षता में पगिया में अलविदा, ईद के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न*
जयप्रकाश वर्मा
करमा,सोनभद्र l
करमा थाना अंतर्गत ग्राम पगिया में अलविदा जुमा, ईद त्यौहार के मद्देनजर उपजिलाधिकारी,घोरावल व उपपुलिस अधीक्षक घोरावल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न की गई । जिसमें एसडीएम घोरावल ने लोगों से ईद की नमाज़ के टाइम टेबल, कहा नमाज़ अदा की जाती है कितने नमाजियों की तादाद होती है और त्यौहार के मद्देनजर होने वाले परेशानियों के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही उप पुलिस अधीक्षक घोरावल संजीव कटियार ने लोगों से आपसी सौहार्द और भाई चारे के साथ मिलजुल कर त्यौहार मानने के लिए कहा त्यौहार किसी समुदाय का हो त्यौहार,त्यौहार होता है इसमें किसी तरह की कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होनी चाहिए अगर कोई माहौल खराब करने की कोशिश करता है या कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।इसकी सूचना तुरंत आप पुलिस को दे।इस मौके पर उप निरीक्षक शेषनाथ यादव,कांस्टेबल सतनाम,मौलाना हिफाजत हुसैन,हाफिज शरीफ खान, रविंद्र बहादुर सिंह, धर्मेंद्र शर्मा मंडल अध्यक्ष करमा , नागेन्द्र मौर्य (ग्राम प्रधान)पगिया, सरताज अहमद (बीडीसी)मुख्तार अहमद,मुर्शीद अहमद, कासिम अली ,संत लाल,मुन्ना विश्वकर्मा, निज़ाम अहमद,अजमेर अली आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।