*दुल्हन की तरह सजी कुसमी की चर्चित तमन्ना बाटिका में तनु का बर्थडे कार्यक्रम हुआ संपन्न*

*दुल्हन की तरह सजी कुसमी की चर्चित तमन्ना बाटिका में तनु का बर्थडे कार्यक्रम हुआ संपन्न*

अमित श्रीवास्तव

सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के शासकीय अंग्रेजी माध्यम आवासीय विद्यालय के परिसर में स्थित चर्चित कुसमी की तमन्ना वाटिका जिसे सोमवार की रात्रि दुल्हन की तरह सजाया गया था।जिसे कुसमी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी ने अपने हाथों से सीचकर इस वाटिका को तैयार किया,इस बाटिका पर रूकने से अलौकिक आनंद की अनुभूति होती है जिले भर के अधिकारी इस बाटिका को देख चुके होगे,और उसका वखान करने से अपने आप को रोक नही पाये है।इन दिनो इस बाटिका के बगल मे बरी नदी डैम का पानी अत्यंत मनमोहक हो गया है उसकी ठंड लहरो से वाटिका मे रूकने बाले लोगो का दिल तरोताजा हो जाता है।

बेहद खूबसूरत इस बाटिका का नाम शायद सीईओ एस एन द्विवेदी अपनी लाडली बेटी तनु के नाम से जोडकर तमन्ना बाटिका रखा है।इसी लिये इस खूबसूरती को किसी माह कम नही होने देते,वारह मास के फल फूल औषधि युक्त पौधो जो अपनी हरियाली और खूबसूरती लिये हर माह सुन्दरता बनी रहती है। वैसे मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुसमी अपने सर्विस लाइन मे भी अक्सर अपने कार्य को लेकर जनपद कुसमी ही नही जिला एवं प्रदेश में अपने उत्कृष्ट कार्य लेकर चर्चित रहते है।कई प्रशस्त पत्रो सहित प्रदेश मे शासन के कार्यो को वखूबी से दायित्वो का निर्बहन कर सम्मानित भी हुये है।रिटायर होने के नजदीक मे होने के बाबजूद आज भी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी के साथ निर्वहन करते हैं।मीडिया एवं शोशल मीडिया से वो काफी दूर रहते है फिर भी अपने उत्कृष्ट कार्यो की बजह से अखबारो मे छाये रहते है।
बीते सोमवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी ने अपने परिवार और अपने स्टॉप के साथ लाडली बच्ची तनु का बर्थडे कार्यक्रम रखा था,जो भव्यता से समपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह आजाद,समाजसेवी जितेंद्र गुप्ता शम्भू गुप्ता उपयंत्री अशोक सिंह प्रदीप द्विवेदी बद्री मिश्रा,सामाजिक न्याय विभाग अधिकारी प्रदीप द्विवेदी , जागेश्वर झारिया,राजेन्द्र प्रसाद नर्रे पंकज मिश्रा हर्षनारायण सिंह,राजकुमार मिश्रा,संतोष तिवारी दिनेश तिवारी सहित सैकड़ों लोग एकत्रित होकर बर्थडे कार्यक्रम शामिल होकर सभी ने तनु को स्नेह दिया है।बतादू मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसएन द्विवेदी को लाडली बच्ची तनु,हरी भरी तमन्ना वाटिका और हरे हरे तोते जान से भी ज्यादा प्यारे है और बहुत पसंद भी है।

Related posts

Leave a Comment