*गोरखपुर से बड़ी खबर*
*हवाला के 50 लाख लूटने पर चौकी इंचार्ज सस्पेंड*
चौकी प्रभारी बेनीगंज आलोक सिंह सस्पेंड किए गए.
चेकिंग के दौरान पुलिस ने 50 लाख रुपए पकड़ा था।
दारोगा के पास से 44 लाख रुपए बरामद हुए – सूत्र।
पुलिस ने पुलिस वाले के घर छापा मारकर रुपए पकड़ा।
दारोगा ने 50 लाख हवाला वाले से छीनकर जाने दिया।
हवाला वाले के पास कुल 85 लाख रुपए की रकम थी।
युवक ने पैसे मांगे तो एनकाउंटर की धमकी देकर भगाया।
नवीन श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति ने पुलिस को दी सूचना।
44 लाख दारोगा और उसके साथी के पास से बरामद!