लखनऊ,

लखनऊ, / के रहने वाले जुल्मी कर्मचारी जोकि, रानी लक्ष्मीबाई में कर्मचारी था आज सुबह सन्डे के दिन सुबह 7=30, साढ़े सात बजे हासपिटल बुलाया गया जबकि सन्डे को छुट्टी रहती वही जुल्मी के सीने मे दर्द उठा तो वही के डाक्टरों ने जुल्मी को एडमिट कर लिया कुछ देर बाद उसका दिहानत हो गया जुल्मी के परिवार वालों का कहना है के उसकी हत्या कि गयी है रानी लक्ष्मीबाई के डाक्टरों की लापरवाही के कारण गई जुल्मी की जान वही जुल्मी कर्मचारी के परिवार वाले मांग रहे हैं 10 लाख का मुआवजा, मित्रक के परिवार वालों का येभि कहना है कि यदि हम लोगों को मुआवजा नहीं दिया गया तो विधान सभा पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा,वही जुल्मी की डेड बॉडी को PM ,के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया ताल कटोरा थाना मौके पर मोजूद पीड़ित परिवार को समझाया ,,,,,,,,,,,,,,,,,वहां के और कर्मचारियों का कहना के हम लोगों महीने की तनखुआ भी टाईम पर नहीं दी जाती है और नाहि को डाकर यहा पर हम लोगों के हाल चाल भी नहीं पूछने आते हैं बस राम भरोसे चल रहा है रानी लक्ष्मीबाई हास्पिटल आए दिन यहा पर होती रहती हैं इसि तरह की लापरवाही,,,,,,,,,,,, लखनऊ से ,,,,,,,नबी अहमद,,…….

Related posts

Leave a Comment