*#न्यूज फ्लैश अयोध्या#*

*#न्यूज फ्लैश अयोध्या#*

—————————–

 

*#होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन#*

__________________________________________________________________

*#जनपद के विकासखंड हैरिंग्टनगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत पारा ताजपुर में कल सोमवार शाम 4बजे हुआ सम्पन्न#*

“””””'””””””””””””””””””””””””””””””‘”””””””””””””””””””””'”””””'””””””””””””””””””””””””””””””””””‘”””””””””””””””””‘””

*वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लालदेव चौरसिया एडवोकेट हाई कोर्ट प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी* व मंच पर उपस्थित माखनलाल यादव प्रदेश सचिव,पृथ्वीराज यादव विधानसभा अध्यक्ष,अशोक चौरसिया ब्लॉक अध्यक्ष,छेदीलाल चौरसिया,करमराज यादव प्रदेश सचिव कांग्रेस पार्टी,अजय चौरसिया,राम प्रताप यादव,संत प्रसाद चौरसिया,हनुमान चौरसिया

 

जहां मिल्कीपुर विधानसभा के मौजूदा विधायक व समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर साधा निशाना आरोपों की लगाई झंडी कहा *यदि भारतीय संविधान में प्रधानमंत्री का नाम लिखा जाएगा तो सबसे झूठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे* साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री आदित्य योगी नाथ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हमारे द्वारा विधानसभा में आवारा पशुओं के बारे में पूछे जाने पर उनके एक मंत्री ने कहा कि आवारा गौवंशों के लिए हमारी सरकार ने गौशालाओं का निर्माण कराया है *लेकिन जब हमने कहा गौवंश तो आपके रोड पर घूम रहे व किसानों ने की फसल चट कर रहे जिससे किसानों का जीना दुश्वार हो गया है आज का वह हाल है कि हमारे किसान भाई खेतों में अपनी रातें बिता रहे हैं इस मुद्दे पर आपके मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ ने कहा कि आप महान हैं* साथ-साथ बीजेपी पर हमलावर हुए कहां भाजपा पूरे देश को लूटने का काम कर रही व लगातार संस्थाओं को बेचने का काम,महंगाई बढ़ रही नौकरी के नाम पर सिर्फ पेपर लीक हमारे नवजवान युवाओं के साथ सिर्फ खिलवाड़ किया जा रहा है वहीं महंगाई पर चुटकी लेते हुए कहा कि *सखी सैंया तो खूबे कमात है महंगाई डायन खाए जात है* वही सभा को संबोधित करते हुए विकास पुरुष अवधेश प्रसाद ने कहा कि जुमलेबाजों की सरकार में सिर्फ झूठ पर झूठ बोलने का कार्य किया जा रहा है और हम इस मंच के माध्यम से जुमले बाज प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से पूछना चाहते हैं कि जो गरीब जनता को 15 लाख रुपए देने का वादा किया था आखिर वह किसके खाते में गए व जुमले बाज की सरकार ने जो काला धन वापस लाने की बात की थी आखिर वो काला धन के स्वामी कहां के हैं चुटकी लेते हुए मंच के माध्यम से बताया कि काला धन डकारने वाले सबसे ज्यादा गुजरात के हैं जहां से हमारे देश के जुमलेबाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी विलान करते हैं ऐसे काला धन डकारने वालों पर ईडी व सीबीआई का छापा क्यों नहीं पड़ता

 

*इस बार हमारी इंडिया गठबंधन की टीम जुमले बाज की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी*

 

जहां पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में रहे मौजूद अशोक चौरसिया ग्राम प्रधान चमैला,ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र यादव सेधूतारा,छेदीलाल चौरसिया पाराताजपुर,राम प्रताप यादव,रामराज यादव पांडेय का पुरवा,अशोक चौरसिया पाराताजपुर,राजकुमार चौरसिया पाराताजपुर,संतोष यादव सिंधोरा,संत प्रसाद चौरसिया,दया शंकर चौरसिया,मनोज यादव,उमाशंकर पासी,पप्पू पासी, हनुमान प्रसाद चौरसिया,रघुराम चौहान मलेथू खुर्द,डॉक्टर शोएब मोहम्मद,सिराजुद्दीन,सतीश चंद्र चौरसिया,मासूम अली,दुर्गेश यादव,अजीत यादव,मनीष यादव,करन यादव,अंकित यादव,गोलू यादव सहित अन्य कार्यकर्ता

 

वहीं कार्यक्रम समापन के उपरांत सम्मानित भाइयों एवं बहनों को गुझिया वितरण की गई

*#अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट#*

Related posts

Leave a Comment