गोण्डा।।स्थानीय पुलिस ने गांव में नकली पिस्तौल दिखाकर रौब गांठने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि रविवार को पुलिस ने गांव में लोगों को नकली पिस्तौल /फर्जी लाइटर गन दिखाकर रौब गांठने वाले युवक आशीष पुत्र चन्ने निवासी दुर्गागंज माझा को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से फर्जी लाइटर गन/नकली पिस्तौल बरामद कर आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है।