*भालू के हमले से 24 वर्षीय युवक गंभीर रूप से हुआ घायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में चल रहा इलाज।*

*भालू के हमले से 24 वर्षीय युवक गंभीर रूप से हुआ घायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में चल रहा इलाज।*

 

अमित श्रीवास्तव।

सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व के सीमावर्ती क्षेत्र गाजर नौढिया के वनांचल के गांव गांजर नौढिया में भालू ने एक ग्रामीण पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. वहीं घायल हालत में युवक को इलाज के लिए परिजन कई किलोमीटर की दूरी तय कर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कुसमी पहुचाया जहा युवक का इलाज जारी है.मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र रेन्ज पोडी के ग्राम पंचायत गाजर का है, जहां गांव का 24वर्षीय युवक संतोष सेन पिता रामलखन सेन अपने घर से बीते रात्रि खाना खाकर लघुशंका के लिये करीब नौ बजे रात्रि बाहर निकला हुआ था. उसी दौरान घर के पास घूम रही जंगली भालू ने संतोष सेन पर हमला कर युवक को लहूलुहान करते हुए वाये बाह मे एवं गर्दन मे बुरी तरह से घायल कर दिया जिससे घायल 24बर्षीय युवक को परिजन लेकर कुसमी अस्पताल पहुंचे जहां इलाज जारी है वही वताया गया कि अभी वन अमला मौके पर नही पहुंचा है जिससे प्राथमिक उपचार सहयता राशि युवक के परिजनो को नही मिल सका वही गाजर सेल्समैन कंचन पाठक के द्वारा युवक के परिजनो को रात्रि मे भोजन की व्यवस्था एवं एक हजार की रूपये की सहायता राशि देना वताया गया है।

Related posts

Leave a Comment