, *ब्रेकिंग न्यूज थाना कैसरगंज*
*दरोगा कौसर अली थाना कैसरगंज के द्वारा प्रार्थी को गाली गलौज करते हुए दी गई धमकी।*
थाना कैसरगंज जनपद बहराइच के ग्राम उसरा परगना हिसामपुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच में चेतराम पुत्र माधव व पांचू पुत्र उद्धव के बीच दिनांक बाइस जुलाई दो हजार बाइस को मारपीट हुई थी जिसमें विपक्षी पांचो पुत्र उद्धव ग्राम पता उपरोक्त के द्वारा शराब पीकर प्रार्थी चेतराम पुत्र माधव को गाली गलौज करते हुए उसके घर पर आ गया और मारपीट करने लगा जिसमें दोनों पक्षों को थाना प्रभारी श्री दद्दन सिंह द्वारा बुलाकर सुलह समझौता कराने का प्रयास किया लेकिन विपक्षी पांचू पुत्र उद्धव शराब की नशे में था सुलह समझौता पर सहमत नहीं हुआ जिसमें दोनों पक्षों पर तीन सौ तेईस पांच सौ चार पांच सौ छः की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक श्री कौसर अली थाना कैसरगंज जनपद बहराइच को मिला था उप निरीक्षक द्वारा चेतराम के घर पर आकर पूछताछ किया गया और दिनांक चौबीस जुलाई दो हजार बाइस को चेतराम पुत्र माधव को थाने पर बुलाया गया और बीस हजार रुपए की मांग करने लगे तभी प्रार्थी चेतराम एक गरीब किस्म का आदमी है जो पैसा देने में सक्षम नहीं है पैसा ना देने की बात सुनकर उप निरीक्षक महोदय के द्वारा मां बहन की गाली गलौज करते हुए दूसरे मुकदमें में फंसाने की धमकी भी दी गई और उप निरीक्षक महोदय के द्वारा यह भी कहा गया कि आपको कोई बचा नहीं सकता है दूसरे मुकदमे में निरुद्ध कर दूंगा प्रार्थी भारतीय किसान यूनियन टिकट का ग्राम पंचायत अध्यक्ष भी है प्रार्थी अपनी वर्दी में था जो कि प्रार्थी का कहना है कि उप निरीक्षक महोदय के द्वारा भी गाली गलौज किया गया था व उपनिरीक्षक कौशर अली के द्वारा किए गए गाली गलौज का ऑडियो भी प्रार्थी के पास मौजूद है।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*