*Lucknow*. के सड़कों पर चलने से लगता है लोगों डर बच गयी आने जाने वाले लोगों की लखनऊ के कैंट रोड पर लालबाग पैलेस के पास धसी रोड कैसर बाग रोड से बलिटन वाली कैंट रोड से आने जाने वाले रास्तों को किया गया बन्द यहां के पार्षद रेशू का कहना हैं व अन्य लोगों का कहना है कि जियो की लाईन के कारण धसि है ये रोड नीचे नीचे खोखला करते चले जा रहे हैं दीमक की तरह ये जियो वाले अधिकारी कर रहे हैं लापरवाही वहीं लखनऊ मार्बल,, रेडियन्स होटल के सामने वाली भी कुछ ही दिनों में बैठती नज़र आएंगी जगह जगह पर टिप्पे लगाकर बना रहे हैं गड्ढा युक्त सड़कों को गढ्ढा मुक्त,योगी आदित्यनाथ जी को दे रहे हैं झूठा दिलासा 97 पर्सन की बात करते हैं लोक निर्माण वाले वहीं आज भी जगह जगह पर गड्ढे युक्त सड़कें दिख रही है देखना ये है क्या करेगे ऐसे नगर निगम लोक निर्माण जियो वालों पर योगी आदित्यनाथ जी कार्यवाही,,,,,,,,, लखनऊ से ब्यूरो चीफ नबी अहमद,,,,, मोहित राठौर की इंडिया एक्सप्रेस,न्यूज चैनल
Related posts
-
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
गोंडा,
गोंडा,फुलवारी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 3 दिन चलने वाले... -
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत हाथरस सादाबाद स्थानीय आगरा रोड स्थित अग्रसेन सेवा सदन...