हाथरस:- बेटी की बरामदगी ना होने पर परिजनों ने पलायन व मकान बिकाऊ के लगाये बैनर
मुकदमा पंजीकृत होने के 3 महीने बाद पुलिस खाली हाथ नहीं कर सकी लड़की बरामद
आपको बता दें कि जनपद हाथरस के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के मधुगढी रोड मुरसान गेट के रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग साबिर उर्फ पप्पी की 22 वर्षीय पुत्री को हिंदू समुदाय का शादीशुदा युवक उपेंद्र कुमार पुत्र ओमवीर सिंह निवासी गणपति नगर कॉलोनी उडपुरा का रहने वाला बहला फुसलाकर बेटी को भगा ले गया परिजनों ने बेटी को ढूंढा सभी जगह पूछताछ की लेकिन कहीं भी बेटी का पता नहीं लगा
जिसकी जानकारी होने पर क्षेत्र पुलिस को तहरीर दी तहरीर के आधार पर 20/12/2023 को मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया
लेकिन पुलिस अभी तक खाली हाथ है अभी तक बेटी को बरामद नहीं कर सकी है ना आरोपी को गिरफ्तार किया गया है
परिजन पुलिस थाने व दफ्तरो के चक्कर काटर परेशान है
परिजनों ने परेशान होकर मकान बिकाऊ और पलायन के किए पोस्टर चस्पा
अब देखना यह होगा हाथरस पुलिस क्या कार्रवाई अमल लाती है
पीड़ित पिता की बाइट
हाथरस से अर्जुन सिंह ब्यूरो रिपोर्ट