*चीतल का शिकार करने बाले आरोपियो को मझौली न्यायालय ने भेजा जेल*
-तीन माह पहले पांच लोगों ने किया था चीतल का शिकार, दो पकड़ाए तीन फरार
सीधी- सीधी जिले में स्थित संजय टाइगर रिजर्व एरिया में चीतल का शिकार करने वाले दो शिकारी वन अमले द्वारा पकड़े गए हैं जिन्हें न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है। करीब 3 माह पहले पांच लोगों द्वारा संजय टाइगर रिजर्व एरिया अंतर्गत वन्य प्राणी चीतल का शिकार किया गया था और शिकार के बाद आरोपी फरार थे।
जी हां बता दे की वन परिक्षेत्र मोहन कर संजय टाइगर रिजर्व सीधी अंतर्गत बीट खरसोती के जंगल में करीब तीन माह पूर्व पांच आरोपियों द्वारा वर्ण प्राणी शीतल का शिकार किया गया था और शिकार के बाद आरोपी फरार हो गए थे जिनके ऊपर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 487/04 दिनांक 02/12/23 कायम कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के विभिन धारा 2 की उपधारा (1) एव (20) 9,27 29, 31, 35, 50, 51(c) एवं 52 के उलाधन हुआ था। फरार आरोपी” समर बहादुर सिंह गोड़ पिता त्रिभुवन सिंह ग्राम कोड़ार एवं अशोक सेन पिता बुद्धसेन ग्राम का बंजारी जिला सिंगरौली को गिरफ्तार कर मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट मझौली के न्यायालय में पेश किया गया।
जहा कल दिनांक 27/03/24 को
अरोपियों को जेल भेज दिया गया तीन अन्य अरोपियों को पकड़ने का प्रयास
जारी है।
उक्त कार्रवाही में परिक्षेत्राधिकारी मोहन छोटे लाल कोल,प.स. सजीव कुमार सोनकर, वन रक्षक मोहित कुमार प्रजापति’, विद्यासागर कोल
अशीष कुमार मिश्र,रामावतार सेन का विशेष सहयोग रहा