समिति प्रबंधक ने ली सेल्समैनो की बैठक,दिये दिशा निर्देश।

समिति प्रबंधक ने ली सेल्समैनो की बैठक,दिये दिशा निर्देश।

 

अमित श्रीवास्तव।

 

सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत पोडी समिति प्रबंधक बिपेन्द्र बहादुर सिंह ने अपने क्षेत्र के सभी सेल्समैनों की बैठक ली है,और बहुउद्देशीय आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पोड़ी की साल की अंतिम बैठक संपन्न हुई है जिसमें समित प्रबंधक ने आवश्यक दिशा निर्देश सेल्समैनों को दिया है,साथ ही समिति पोड़ी अंतर्गत एमपी ऑनलाइन,पैन कार्ड आधार कार्ड अपडेटिगं फोटोकापी बिजली बिल जैसे महत्वपूर्ण कार्य समिति के द्वारा किए जाते हैं जिसके संबंध उपस्थित सेल्समैनों को निर्देश देते हुए समय से उचित मूल्य दुकानों को खोलना खाद्यान्न का वितरण करना रजिस्टर एवं मशीन का संधारण करना आदि के संबंध पर दिशा निर्देश दिए गए हैं बैठक में सेल्समेन अतिबल सिंह रामकृष्ण वैश रमेश सिंह कंचन पाठक संतोष गर्ग सुनील गुप्ता विजय गुप्ता ऑपरेटर उपस्थित थे

Related posts

Leave a Comment