गोंडा-

गोंडा- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तार को लेकर कैसरगंज लोकसभा से सांसद व बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा जिस तरीके से E.D लगातार नोटिस दे रही थी और जिस तरीके से अरविंद केजरीवाल के बयान सामने निकलकर आ रहे थे बार-बार ऐसे बयान आ रहे थे जैसे भारत में नहीं है श्रीलंका में है बांग्लादेश या म्यांमार मे है लगता था प्रदेश का कानून नहीं लागू होता है अरविंद केजरीवाल हो या कोई भी व्यक्ति हो भारत के संविधान या संवैधानिक व्यवस्था पर विश्वास करना होगा ,वही तंज करते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा तकलीफ इस बात की है कि यह अन्ना आंदोलन से पैदा हुए हैं एकदम ईमानदारी के ताबूत है, कम से काम इनको सम्मान करना चाहिए कोर्ट का एजेंसियों के जांच का। मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा

Related posts

Leave a Comment