गोंडा,भारगोंडा,भारतीय किसान यूनियन भारत का किसान संगठन का कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार टीन सेट में जिला अध्यक्ष वंश राज वर्मा द्वारा आयोजन किया गया । भारतीय किसान संगठन के लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सोपा और अपनी मागों को को रखा है । जनपद में पेयजल की व्यवस्था जहां जहां भी कराई गई है सुचारू रूप से चल नहीं रहा है । बढ़ते दामों पर उर्वरक बिक्री पर रोक लगाई जाए। बजाज कुनुरूखीकी चीनी मिल पर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान अभिलंब कराया जाए। जनपद में जिन किसानों का राशन कार्ड नहीं बना है जांच कर कर राशन कार्ड बनवाया जाए तथा कोटेदार द्वारा एक यूनिट 1 काम राशन दिया जाता है । व्यवस्था दुकषन्त कराई जाए। जिले में बैंकों द्वारा कर्जदार किसानों के ऊपर पति दबाव बनाया जा रहा है इस पर रोक लगाई जाए। बैठक में मौजूद स्पष्ट पृथ्वीराज चौहान जिला उपाध्यक्ष गोंडा सोनिया तिवारी जिला सचिव रीना यादव जिला उपाध्यक्ष कात्यानी त्रिपाठी जिला अध्यक्ष सुगना देवी ब्लॉक अध्यक्ष झंझरी ग्राम सभा अध्यक्ष झंझरी मायावती माया कैलाश रोमन शुक्ला हंसराज सदानंद दुबे दिनेश कुमार तिवारी कृष्ण बिहारी वर्मा देवनारायण तिवारी हरीभान तिवारी रामदल पटेल बछराज वर्मा रघुराज पटेल तुलसीराम मौर्य श्याम लाल सोनी आदि लोग मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रातीय किसान यूनियन भारत का किसान संगठन का कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार टीन सेट में जिला अध्यक्ष वंश राज वर्मा द्वारा आयोजन किया गया । भारतीय किसान संगठन के लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सोपा और अपनी मागों को को रखा है । जनपद में पेयजल की व्यवस्था जहां जहां भी कराई गई है सुचारू रूप से चल नहीं रहा है । बढ़ते दामों पर उर्वरक बिक्री पर रोक लगाई जाए। बजाज कुनुरूखीकी चीनी मिल पर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान अभिलंब कराया जाए। जनपद में जिन किसानों का राशन कार्ड नहीं बना है जांच कर कर राशन कार्ड बनवाया जाए तथा कोटेदार द्वारा एक यूनिट 1 काम राशन दिया जाता है । व्यवस्था दुकषन्त कराई जाए। जिले में बैंकों द्वारा कर्जदार किसानों के ऊपर पति दबाव बनाया जा रहा है इस पर रोक लगाई जाए। बैठक में मौजूद स्पष्ट पृथ्वीराज चौहान जिला उपाध्यक्ष गोंडा सोनिया तिवारी जिला सचिव रीना यादव जिला उपाध्यक्ष कात्यानी त्रिपाठी जिला अध्यक्ष सुगना देवी ब्लॉक अध्यक्ष झंझरी ग्राम सभा अध्यक्ष झंझरी मायावती माया कैलाश रोमन शुक्ला हंसराज सदानंद दुबे दिनेश कुमार तिवारी कृष्ण बिहारी वर्मा देवनारायण तिवारी हरीभान तिवारी रामदल पटेल बछराज वर्मा रघुराज पटेल तुलसीराम मौर्य श्याम लाल सोनी आदि लोग मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा
Related posts
-
लखनऊ
लखनऊ ऐशबाग पीली कालोनी स्थित शिव मंदिर पार्क में आज राज्य सभा सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री... -
गोंडा
गोंडा ,थाना कटराबाजार दोषी दरोगा ने प्रार्थी को थाने में कर दी पिटाई ।प्रार्थी ने अपर... -
उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में
उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में स्लग/किसान से हुई लूट का थाना बरखेड़ा पुलिस ने खुलासा,...