सीओ ने पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिसकर्मियों के साथ किया फ्लैग मार्च
माहोल खराब करने वालों को सीओ ने दी सख्त चेतावनी
बहसूमा। भारत सरकार द्वारा सीएए का बिल जारी करने, आगामी त्यौहार और चुनाव पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बुधवार को क्षेत्राधिकारी मवाना सौरव सिंह ने थाना प्रभारी निरिक्षक संतोष कुमार, रामराज चौकी इंचार्ज शीशपाल सिंह व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ नगर व क्षेत्र के संवेदनशील गांव, बाजार मुख्य बस स्टैंड सहित मुख्य मार्ग में फ्लैग मार्च किया। बता दें कि को बुधवार को क्षेत्राधिकारी मवाना सौरभ सिंह ने थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार, चौकी इंचार्ज शीशपाल सिंह व पुलिसकर्मियों, पैरामिलिट्री फोर्स को साथ लेकर कस्बे में मुख्य सड़क, चोराहों, बाईपास तिराहा मार्ग से होते हुए व संवेदनशील गांव में अंदर गलियों तक फ्लैग मार्च किया।इस दौरान क्षेत्राधिकारी मवाना सौरभ सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार, चौकी इंचार्ज शीशपाल सिंह व पुलिस के जवानों, पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के साथ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के घरों पर भी गए और वहां परिजनों से सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने भी चुनाव में माहौल खराब करने की कोशिश की या किसी के ऊपर वोट के लिए दबाव बनाया तो उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने सभी से निष्पक्ष और दबाव में न आकर वोट करने को कहा। फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्राधिकारी मवाना सौरभ सिंह,थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया।इस दोरान क्षेत्राधिकारी मवाना सौरभ सिंह,थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार, चौकी इंचार्ज शीशपाल सिंह, उपनिरीक्षक पंकज सिंह, उपनिरीक्षक यशपाल गौतम, उपनिरीक्षक शुभम गुप्ता, उपनिरीक्षक मुनेश गौतम, उपनिरीक्षक उदय पाल सिंह, उपनिरीक्षक लक्ष्मी सिंह पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।