*16 साल के स्थाई वारंटी, 307के आरोपी को कुसमी पुलिस ने धर दबोचा*
अमित श्रीवास्तव।
सीधी जिले के पुलिस अधीक्षक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कुसमी रोशनी सिंह ठाकुर के निर्देश पर कुसमी थाना प्रभारी भूपेश कुमार बैश ने 307 आईपीसी का आरोपी जो 16 साल से फरार था स्थाई बारंटी था, जिसको पकड़ने के लियू थाना प्रभारी ने जाल बिछाया और थाना प्रभारी ने टीम गठित करके 16 साल के स्थाई वारंटी को घर दबोचा है,थाने से मिली जानकारी अनुसार कुसमी थाना क्षेत्र के गोतरा निवासी राजेंद्र केवट पिता रामपाल केवट उम्र 42 वर्ष जो 16 वर्ष से फरार था स्थाई वारंटी था,जिसे पुलिस ने घर दबोचा है,जिसे न्यायालय मे पेश किया जायेगा,इस टीम में एस आई भूपेश वैश,प्रधान आरक्षक कमलभान सिंह प्रधान आरक्षक अंजनी द्विवेदी की भूमिका सराहनीय रही है।