बागपत, उत्तर प्रदेश।

बागपत में धूमधाम के साथ मनाया जैन मन्दिर का 25 वां स्थापना दिवस

 

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

 

बागपत नगर के मुन्ना लाल एन्क्लेव में स्थित श्री 1008 चन्द्र प्रभु दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर का 25 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ढोल-बाजों के साथ एक भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया। रथ में भगवान जी को विराजित कर बागपत नगर में परिक्रमा कराई गई। उसके बाद दिगम्बर जैन इंटर कालिज में स्थित पांडुकशिला पर भगवान का विधि-विधान के साथ पूजन किया गया और फिर से मुन्ना लाल एन्क्लेव में स्थित श्री 1008 चन्द्र प्रभु दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर में भगवान को विराजित किया गया। इस अवसर पर सुन्दर-सुन्दर झांकियां निकाली गई, जो सभी के बीच मुख्य आकर्षण का केन्द्र बनी रही। श्री 1008 चन्द्र प्रभु दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर के अध्यक्ष संदीप जैन द्वारा रथयात्रा में आये समस्त श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जैन समाज बागपत के अध्यक्ष पंकज जैन, बिजेन्द्र जैन वर्धमान वाले, शिखर चन्द जैन, प्रहलाद जैन, जिनेन्द्र जैन सेनसन वाले, अनिल जैन पीएनबी वाले, अमित जैन – जैन मिलन बागपत के अध्यक्ष, आदिश जैन, मनीष जैन, वरूण जैन, संजय रूहेला सभासद, अंकुर जैन मिलन फोटो स्टूडियो, डॉ नितिन जैन, संजीव जैन उर्फ चिन्टू जैन, मयंक मित्तल, विकास जैन, अभिषेक जैन, अंकित जैन, अंशुल जैन, विशेष जैन, कमल जैन, नीरज जैन, संजीव जैन, विकास जैन, गगन जैन, पूनम जैन, बबीता जैन, मीनाक्षी जैन, नेहा जैन, सीमा जैन सोनीपत, रूबि जैन, संतोष जैन, दीपिका जैन, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, अजय जैन जय चन्दा प्रिन्टर्स, विवेक जैन, विशाल जैन, अतुल जैन, विनित जैन, पुनित जैन, आयुशी जैन, गौरव जैन सहित सैंकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment