स्क्रिप्ट बहराइच  तनवीर खान

स्क्रिप्ट बहराइच

तनवीर खान

 

त्यौहारों के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता: डीएम

मौन रख कर डॉ. मोहम्मद आलम सरहदी को दी गई श्रद्धांजलि

सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से होगी निगहबानी

 

बहराइच 07 मार्च। जनपद में आसन्न त्यौहारों महाशिवरात्रि, होलिका दहन, रंगों का पर्व होली एवं ईद त्यौहार को सौहाद्रपूर्ण पूर्ण वातावरण में शान्ति पूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में आयोजित जिला शान्ति समिति की बैठक अत्यन्त सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई जिसमें जिला प्रशासन के साथ साथ मौजूद सभी संभ्रान्त नागरिकों ने आशा व्यक्त की कि पूर्व वर्षाे की भांति इस वर्ष भी जनपद में होली का त्यौहार मिसाली भाई-चारे के साथ मनाया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहारों के अवसर पर समुचित साफ-सफाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल इत्यादि के लिए माकूल बन्दोबस्त किये जायेंगे। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आसन्न त्यौहारों के दृष्टिगत निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के लिए फाल्ट को समय से दुरूस्त कराएं।

Related posts

Leave a Comment