*कुसमी तहसील के दर्जन भर गांव में बारिश के साथ गिरे ओले,किसनो की हुई भारी छति।*
अमित श्रीवास्तव।
सीधी जिले के कुसमी तहसील क्षेत्र अंतर्गत करीब दर्जन भर गांव में बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले गिरे हैं, जिससे किसानों को की काफी क्षति हुई है मिली जानकारी के अनुसार भदौरा कतरवार,गोतरा टमासर रामपुर गुडुआधार ठाड़ीपाथर टमसार पोडी मे बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले गिरे हैं जिससे किसानो के घर के खप्पर नष्ट हो गये एवं किसानों के द्वारा बोई गई फसल गेहू सरसो अरहर की फसल नष्ट हो गई है यहां तक की किसानों का जीवन यापन तितिर बितिर हो गया है जिसको लेकर किसान काफी परेशान है मामले को लेकर क्षेत्रीय नेताओ के शुर एक हो गये है और उन्होंने शासन प्रशासन से किसानो की गुहार लगाते हुए अतिशीघ्र जांच कर किसानो को क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत करने की बात कह रहे हैं।