ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच नमस्कार दोस्तों बड़े दुख से कहना पड़ रहा है विकासखंड रिसिया ग्राम पंचायत मालवा भकरहा के लोगों को आवास वितरण में ग्राम प्रधान व पंचायत अधिकारियों द्वारा बड़े पैमाने पर सरकारी धन का गबन हुआ तीतर भीतर किया गया है रामतेज ने बताया इस बात प्रकाश में आया है कि 10 हजार हजार 20000 न देने पर रामतेज नमक के परिवार को विकास से बातचीत कर दिया बड़े लोगों को कोठी पर कोठी बनाने का बताते चले की काम किया जा रहा है जमीदारों को भी आवास के लाभ पहुंचाने का प्रयास पंचायत अधिकारी वरदान की मिली भगत से किया गया है जिसकी जांच के लिए कई तरह से प्रार्थना पत्र भोग की भोगी परिवार दे रहे हैं एक तरफ योगी सरकार कह रही है घर-घर विकास घर-घर आवास गरीबों को सरकार वितरण करने की कोशिश में लगी है की सभी को हमारी योजना मिलना चाहिए फिर भी एक तरफ गरीबों से पैसा मांगा जा रहा है
Related posts
-
बहराइच
बहराइच, स्लग–नो हेलमेट नो फ्यूल को लागू किए जाने के लिए की गई बैठक... -
लखनऊ
लखनऊ में रविवार को अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित शपथ सम्मान एवं सेमिनार समारोह में... -
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले...