सनी वर्मा हरिद्वार News 8791204683 

सनी वर्मा हरिद्वार

News 8791204683

 

हरिद्वार में हरकीपैड़ी और उसके आसपास रिक्शा , बैटरी रिक्शा एक बड़ी समस्या बने हुए हैं। हालांकि इनके रुट निर्धारित किए गए हैं और हरकीपैड़ी के हरिद्वार कोतवाली से भीमगोड़ा बैरियर तक के क्षेत्र को जीरोजोन बनाकर क्षेत्र को रिक्शा बैटरी रिक्शाओं से मुक्त रखा गया है।इस क्षेत्र में बैटरी रिक्शाओं को कोई रुट नहीं आवंटित किया गया है लेकिन इसके बावजूद सर्वाधिक बैटरी रिक्शा इसी क्षेत्र में घूमते रहते हैं। क्षेत्र में यात्री बहुलता और मनमाना किराया मिलने को इसका मुख्य कारण माना जाता है। हालांकि इसके कारण क्षेत्र में बड़ी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। भीड़ में सरपट दौड़ते बैटरी रिक्शा जहां दुर्घटनाओं को निमंत्रण देते हैं वहीं यात्रियों का पैदल चलना भी मुश्किल रहता है। व्यापार मंडल महामंत्री संजीव नैयर का कहना है कि भीड़ में दौड़ते बैटरी रिक्शाओं के कारण यात्रियों पर्यटकों का सारा ध्यान खुद को अंधाधुंध दौड़ते बैटरी रिक्शाओं से बचाने में ही लगा रहता है। जिससे कारोबार भी प्रभावित होता है।हालांकि रिक्शा बैटरी रिक्शाओं पर नियंत्रण के लिए हरिद्वार कोतवाली के बाहर व भीमगोड़ा बैरियर पर पुलिस तैनात रहती है बावजूद इसके जीरोजोन में बैटरी रिक्शाओं की भरमार रहती है। इधर-उधर की बात छोड़ें खास हरकी पैड़ी चौकी के बाहर ही रिक्शाओं का हर समय जमावड़ा रहता है। इसको लेकर सवाल उठाए जाते रहे हैं लेकिन सूरत बदलती नहीं है।

Related posts

Leave a Comment