*10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान धर्मेई गांव निवासी एक युवक को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने के उपरांत न्यायालय रवाना किया है। थानाध्यक्ष करुणाकर पांडे ने बताया कि बुधवार को आरक्षी अखिलेश सिंह, जगदीश कुमार व आरक्षी हरिओम मद्धेशिया रूटीन गस्त पर निकले हुए थे इसी बीच मुखबिर खास से सूचना मिली कि धर्मेई गांव निवासी दिनेश सोनकर पुत्र छोटेलाल सोनकर अवैध रूप से कच्ची शराब का कारोबार कर रहा है। बताए गए नियत स्थान पर पहुंची पुलिस टीम नें आरोपित को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की और मौके पर मिले एक कुंतल लहन को नष्ट किया आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाने में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया है।