*जानलेवा हमले में दो घायल, एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
ताहिर खान
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरेहजू में धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने से दो भाई गम्भीर घायल हो गए। भाई की तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।
बताते चलें कि क्षेत्र के ग्राम सरेहजू में अरुण मिश्रा अपने गोडे में भैंस को नहला रहा था। उसी समय गांव का ही संदीप फावड़ा मांगते हुए अंदर घुसा चलाया। संदीप अरुण मिश्रा को गालियां देते हुए वहीं पर रखा गन्ने के काटने वाला फरसा से जान से मारने की नियत से गर्दन व सिर पर वार कर दिया। अरुण मिश्रा के भाई हरिओम मिश्रा ने भाई के ऊपर जानलेवा हमला देखा तो वह बचाने के लिए गया। संदीप ने हरिओम मिश्रा पर भी फरसे से जानलेवा वार किए। संदीप ने दोनों भाइयों को लहूलुहान कर दिया। अरुण मिश्रा की हालत चिंताजनक होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया व हरिओम मिश्रा को पिहानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में में भर्ती कराया गया। पुलिस ने हरिओम मिश्रा की तहरीर पर संदीप के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।