सनी वर्मा हरिद्वार
News 8791204683
14-02-2024
हरिद्वार
ज्वालापुर कोतवाली के बाहर हाथी आने से हड़कंप मच गया। घने आबादी क्षेत्र में हाथी आने से हर कोई हैरान है। हाथी ज्वालापुर के घाट से गंग नहर को पार कर दुर्गा चौक ज्वालापुर तक पहुंच गया था। वनकर्मियों ने बामुश्किल हाथी को जंगल की ओर भेजा। बताया जा रहा है कि हाथी कनखल, जगजीतपुर के आबादी क्षेत्र में पहुंचा। हाथी ने गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर के घाट से गंग नहर क्रॉस भी किया था।