अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, बाल-बाल बचे सवार
इटियाथोक, गोंडा-बलरामपुर हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ से टकरा गई। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद रोड पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।गोंडा-बलरामपुर हाईवे पर रविवार दोपहर को गिलौली गांव के पास बलरामपुर निवासी पांच लोग कार से इटियाथोक की तरफ जा रहे थे। इस दौरान गिलौली के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उधर कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ रोड पर लगी रही। मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा