*ब्रेकिंग न्यूज़ श्रावस्ती*

*ब्रेकिंग न्यूज़ श्रावस्ती*

 

*जनपद श्रावस्ती के थाना सोनवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत धुंसवा से बड़ी खबर*

जनपद श्रावस्ती के ग्राम पंचायत धुंसवा में प्रार्थी का कहना है की रास्ते के विवाद को लेकर दबंगों ने किया रास्ता बंद प्रार्थी जगन्नाथ पुत्र बरसाती, माता प्रसाद, तुलसीराम, पंचम पुत्र शंभू ,देवता दीन पुत्र इतवारी लाल, कमलेश पुत्र स्नेही इन लोगों का कहना है कि जो खड़ंजा हम लोगों के घर तक जाता है उस खड़ंजे को खोदकर विपक्षी जीत राम पुत्र सेवक जगत राम पुत्र सेवक मुनीजर पुत्र भुजाराम के द्वारा कब्जा कर लिया गया है प्रार्थी के घर पर आने-जाने का कोई रास्ता नहीं बचा है प्रार्थी शादी विवाह करें तो उसके घर दूल्हा के आने-जाने का कोई रास्ता नहीं है प्रार्थी जब कब्जा कर रहे लोगों को रोका तो विपक्षी मारपीट पर उतारू हो गए तभी प्रार्थी ने इसकी शिकायत पत्र थाना सोनवा में देकर न्याय की गुहार लगाई है अब देखना यह होगा कि शासन व प्रशासन इस रास्ते के विवाद को लेकर मौके की उचित जांच करवा कर क्या कार्यवाही करती है।

*जनपद बहराइच से कैमरा मैन रमेश चंद्र के साथ उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट।*

Related posts

Leave a Comment