सुल्तानपुर-
सिपाही को चाकू मारकर कार्बाइन लूटने का मामला
घायल सिपाही राकेश चौधरी की इलाज के दौरान हुई मौत
घायल सिपाही की लखनऊ ट्रामा सेंटर में हुई मौत।
विधायक सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी के गनर के रूप में तैनात था,
कार्बाइन लूट में चाकू से घायल हुआ था सिपाही
लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत।
विधायक मन्नू अंसारी ने अपने गनर के निधन पर गहरा शोक जताते हुए मामले संलिप्त लोगों को गिरफ़्तार कर सख़्त सज़ा दिए जाने की मांग की।