बाढ़ पीड़ित गाव बीरपुर लोकिया का भ्रमण किया राज मंत्री साकेत मिश्रा ने पीड़ितों को किट भी वितरण किया और हालचाल जाना।

बाढ़ पीड़ित गाव बीरपुर लोकिया का भ्रमण किया राज मंत्री साकेत मिश्रा ने पीड़ितों को किट भी वितरण किया और हालचाल जाना।

ज्ञातव्य हो कि विकासखंड जमुनहा के अंतर्गत राप्ती नदी में जलस्तर बढ़ने
से व बाढ़ पीड़ित गांव वीरपुर लौकिहा में राज्यमंत्री पूर्वांचल विकास मंत्री साकेत मिश्रा ने गांव में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों का हालचाल लिया और उनके द्वारा ग्रामीण में महिलाओं को बाल्टी किट का वितरण किया और ग्रामीणों ने मंत्री साकेत मिश्रा से आग्रह किया कि राप्ती नदी में राप्ती बैराज से लेकर दुर्गापुर तक बांध का निर्माण करा दिया जाए तो गांव में आने वाला पानी व कटान बंद हो जाएगा साकेत मिश्रा ने मधवापुर घाट का भी निरीक्षण किया जो मल्हीपुर चौराहे से भिंगा मुख्यालय तक सीधी रोड जाती है और राप्ती नदी के किनारे बनी टू लाइन रोड राप्ती नदी में अधिक जल बहाव होने के कारण कई जगह कट गई बह गई है बड़े वाहन का आना जाना संभव नहीं है यदि यितो पुल की निर्माण किया जाए व रोड के दोनों तरफ पत्थर लगा दिया जाए जिससे रोड कटने की संका न रहे इस संबंध में राज मंत्री साकेत मिश्रा ने कहा कि इसकी शिकायत सूचना तत्काल प्रभाव से शासन को दिया जाएगा जिससे सड़क की मरम्मत वह पुल निर्माण वह पत्थर लगाने का कार्य कराया जा सके बाढ़ से ग्रस्त गांव रामनगरा का भी हालचाल लिया और वहा किट वितरण किया गया और बताया कि राप्ती नदी में ठोकर बानया जयेगा य पुल का निर्माण कराया जाएगा जिसकी सूचना तत्काल प्रभाव से शासन को भेज दिया जाएगा। और हमारा काम जनता सेवा का है और हम वक्त हर वक्त जनता की सेवा कर रहे हैं हम बाढ़ पीड़ितों व ग्रामीणों के आभारी हैं और हम आप लोगों की बात शासन तक पहुंचाएंगे जिससे शासन संज्ञान में लेकर जनता के हित में कार्य करें ।

Related posts

Leave a Comment