Sunny Verma Haridwar  News8791204683

Sunny Verma Haridwar

News8791204683

 

 

-कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार* दिनांक-07/02/2024

*कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा कोतवाली परिसर मे कुल 85 आबकारी अधिनियम से सम्बंधित मालो का माननीय न्यायालय के आदेश पर किया गया निस्तारण*

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा थानो पर लम्बित माल-मुकदमाती निस्तारण व अल्पिकरण करने हेतुं अभियान चलाकर लम्बित माल-मुकदमाती निस्तारण व अल्पिकरण हेतुं निर्देशित किया गया है। आदेशो के अनुक्रम मे आज दिनांक 07/02/2024 को माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रैट जनपद हरिद्वार के आदेश दिनांकित 20/01/2024 के अनुपालन मे कोतवाली ज्वालापुर पर वर्ष 2023 मे पंजीकृत आबकारी अधिनियम से सम्बंधित कुल 85 मालो का क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर हरिद्वार महोदय के निर्देशन मे कोतवाली ज्वालापुर परिसर मे संयुक्त कमेटी की उपस्थिति मे निस्तारण किया गया ।निस्तारण की समस्त कार्यवाही की विडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी मौके पर करवाई गई । रिपोर्ट सम्बंधित न्यायालय को प्रेषित की जा रही है ।माल मुकदमाती निस्तारण की कार्यवाही लगातार जारी है ।

कमेटी मे मौजूद सदस्यगण

1-क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर जनपद हरिद्वार ।

2-तहसीलदार जनपद हरिद्वार ।

2-प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर |

4-आबकारी निरीक्षक क्षेत्र हरिद्वार|

Related posts

Leave a Comment