जयपुर की महारानी गायत्री देवी की ख़ूबसूरती की तो पूरी दुनिया कायल थी। अमिताभ बच्चन ने जब पहली बार युवावस्था में गायत्री देवी को देखा तो दिल हार बैठे थे। कहते हैं कि अमिताभ कॉलेज के दिनों में ही महारानी गायत्री देवी पर फिदा हो गए थे। महारानी की एक झलक देखने के लिए अमिताभ अक्सर पोलो मैच देखने जाया करते थे क्योंकि वहां पर गायत्री देवी आती थीं। अमिताभ बच्चन ने कई बार अपने ब्लॉक में महारानी गायत्री देवी की खूबसूरती के बारे में लिखा है. एक ब्लॉग में अमिताभ लिखते हैं कि मैं सपने में भी नहीं सोच सकता था कि मैं कभी व्यक्तिगत रूप से महारानी से मिलूंगा। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने पहली बार गायत्री देवी को जयपुर के पोलो ग्राउंड में देखा था तब वो दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र हुआ करते थे. पोलो ग्राउंड में महारानी गायत्री देवी जयपुर के महाराज सवाई मान सिंह के साथ आती थीं. सवाई मान सिंह खुद पोलो के अच्छे खिलाड़ी थे।
#gayatridevi #history #jaipur #BollywoodNews #Rajput