स्काउटिंग से नैतिकता और योग्यता का विकास होता है – डॉक्टर बृजेश महादेव

स्काउटिंग से नैतिकता और योग्यता का विकास होता है – डॉक्टर बृजेश महादेव
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
सोनभद्र। बी एस ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवारी चोपन सोनभद्र में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. माँ सरस्वती का पूजन अर्चन के साथ प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डॉक्टर बीके सिंह महादेव ने कहा कि स्काउटिंग एक आन्दोलन है जिसमें बच्चों से बड़ो तक के उच्च् कोटि की नैतिकता व योग्यता का विकास होता है। जीवन को तराशने के लिए स्काउटिंग सबसे बेहतर विधा है. इससे आत्मविश्वास बढ़ने के साथ साथ-साथ भाईचारे की भावना पनपती है तथा व्यक्ति के अंदर प्रकृति एवं पशु-पक्षियों के साथ प्रेम व अनुशासन की भावना जागृत होती है. प्रबंधक श्री गंगेश्वर प्रसाद ने सबका स्वागत किया तथा प्रधानाचार्य राजकिशोर ने धन्यवाद ज्ञापित किया. इस मौके पर स्काउट मास्टर हनुमान प्रसाद सिंह राजेश तिवारी बबलू प्रसाद चंदूलाल अंजनी सिंह रामसुंदर बुद्धिमान सिंह कुशमेश राजकुमार सिंह नवीन मिश्रा संतोष कुमार राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षक अशोक कुमार ने किया।

Related posts

Leave a Comment