लखनऊ। 

लखनऊ।

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब अचानक पहुंची बसंत कुंज योजना (प्रेरणा स्थल) किए जा रहे निर्माणधीन कार्यों का ले रही है जायजा, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणाधीन कार्यों को 24×7 युद्ध स्तर पर कराते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

 

उक्त के पश्चात मंडलायुक्त को संबधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि प्रेरणास्थल के समस्त निर्माणाधीन कार्य गुणवत्ता पूर्वक कराते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण करा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि डेंटिंग-पेंटिंग व मिट्टी कॉम्पेक्ट का कार्य अच्छे से किया जाये। मेंन पावर और मशीनरी की संख्या में वृद्धि करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment