*पुलिस ने लावारिस हालत में मिली 8 वर्षीय बच्ची को परिजनों को किया सुपुर्द*

*पुलिस ने लावारिस हालत में मिली 8 वर्षीय बच्ची को परिजनों को किया सुपुर्द*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

इटियाथोक गोंडा, शनिवार को थाना क्षेत्र के परसियाबहोरीपुर गांव में लावारिस हालत में मिली 8 वर्षीय बालिका को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया है। बालिका को सकुशल पाकर उसकी मां और मामा के चेहरे खिल उठे। पुलिस के इस नेक कार्य की परिजनों सहित क्षेत्र वासियों द्वारा सराहना की गई। थानाध्यक्ष करुणाकर पांडे ने बताया कि शनिवार को डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र अंतर्गत परसियाबहोरीपुर के मजरे नौशहरा में एक 8 वर्षीय बालिका लावारिस हालत में घूम रही हैं सूचना को संज्ञान में लेकर नौसहारा गांव पहुंचे थाने के बाल संरक्षण अधिकारी उप निरीक्षक रवि प्रकाश यादव व महिला आरक्षी मोनिका यादव ने बच्ची को अपनी निगरानी में थाने पर लाकर जलपान कराया। पूछने पर बालिका ने अपना नाम आरती पुत्री गुल्ले निवासी बीरपुर झलाहिया थाना खरगूपुर जनपद गोंडा बताया। उप निरीक्षक रवि प्रकाश यादव ने ग्राम प्रधान रिंकू ओझा से दूरभाष पर बात कर परिजनों की जानकारी हासिल की और उन्हें थाने पर बुलाकर बच्ची को उनके सुपुर्दगी में किया। बेटी को सकुशल पाकर परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया। टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक विश्वास चतुर्वेदी, बाल संरक्षण अधिकारी उप निरीक्षक रवि प्रकाश यादव, महिला आरक्षी मोनिका देवी शामिल रही।

Related posts

Leave a Comment