बैंकिग न्यू ज

बैंकिग न्यू ज

*प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 09.07.2023*

*थाना ईसानगर पुलिस द्वारा, गुमशुदा बालक को 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद किया गया*

 

यज्ञराज मौर्य

तहसील रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में गुमशुदा/लापता/अपहृता की तलाश/बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी धौरहरा महोदय के कुशल मार्गदर्शन में एवं थानाध्यक्ष ईसानगर के नेतृत्व में आज दिनांक 09.07.2023 को थाना ईसानगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 266/23 धारा 363 भादवि से संबंधित गुमशुदा/लापता सचिन पुत्र संदीप उम्र 14 वर्ष नि0 कस्बा व थाना ईसानगर जनपद खीरी जो दिन में घर से अपने माता पिता को बिना बताए कहीं चला गया था जिसके संबंध में मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत कर तलाश, पतारसी, सुरागरसी गुमशुदा/लापता की बरामदगी हेतु टीम गठित करते हुए फोटो/हुलिया को अविलम्ब सोशल मीडिया पर प्रसारित करवाया गया व थाना स्थानीय पर गठित पुलिस टीम द्वार कठिन प्रयास करने के परिणामस्वरूप अम्बाला, राज्य हरियाणा से जरिये दूरभाष गुमशुदा के पिता/पुलिस टीम को सूचना मिली की मुकदमा उपरोक्त से संबंधित बालक इस समय अम्बाला कैंट बस स्टैंड के पास बनी पुलिस चौकी में मौजूद है। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा बालक को 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद किया गया। नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए बालक को उसके पिता के सुपुर्द किया गया।

*गुमशुदा का विवरणः-*
सचिन पुत्र संदीप उम्र 14 वर्ष नि0 कस्बा व थाना ईसानगर जनपद खीरी

*बरामद करने वाली पुलिस टीमः-*
1.थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, थाना ईसानगर
2.उ0नि0 सुनील तिवारी, थाना ईसानगर
3.हे0का0 अशोक तिवारी, थाना ईसानगर
4.का0 धीरेन्द्र पाल सिंह, थाना ईसानगर
5.का0 दिनेश कुमार, थाना ईसानगर

Related posts

Leave a Comment