सभासद ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर लगाया जाति सूचक गाली देने का आरोप

सभासद ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर लगाया जाति सूचक गाली देने का आरोप

 

शाहजहांपुर

नगर पंचायत बंडा

सभासद ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर जाति सूचक गालियां देने का आरोप लगाया है और मामले की तहरीर पुलिस को दी है। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद इसहाक ने लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। नगर के मोहल्ला वार्ड नंबर 1 के सभासद नरेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को अपने वार्ड के विकास कार्यों के लिए नगर पंचायत कार्यालय गये थे। नगर पंचायत कार्यालय के अंदर चेयरमैन मोहम्मद इसहाक व उनके बेटे शादाब गंदी गंदी जातिसूचक गालियां देते हुए हमलावर हो गये। सभासद नरेंद्र ने बताया कि वह विकास कार्यों के लिए विधायक के पास गये थे। आज वह भाजपा विधायक चेतराम का पत्र लेकर कार्यालय आये थे। इसी बात से खिन्न होकर चेयरमैन ने उनके साथ अभद्रता की। सभासद नरेंद्र ने घटना की तहरीर प्रभारी निरीक्षक को देकर कार्रवाई की मांग की है।

जिला संवाददाता वैभव सिंह इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ शाहजहांपुर

Related posts

Leave a Comment