कटरा शहबाजपुर के प्रधान पद के उपचुनाव में बरगदी परिवार समर्थित प्रत्याशी विजेता घोषित

कटरा शहबाजपुर के प्रधान पद के उपचुनाव में बरगदी परिवार समर्थित प्रत्याशी विजेता घोषित

 

 

कर्नलगंज, गोण्डा। गुरुवार को स्थानीय विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कटरा शहबाजपुर में हुए प्रधान पद के उप चुनाव में बरगदी परिवार से समर्थित उम्मीदवार को विजय श्री हासिल हुई, जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को कड़ी शिकस्त मिली।

 

मालूम हो कि गुरुवार को विकास खण्ड कर्नलगंज के ग्राम पंचायत कटरा शहबाजपुर का चुनाव सम्पन्न हुआ था। जिसमे 1169 मत पड़े थे और शुक्रवार को ब्लाक कर्नलगंज में मतगणना की गई। जहाँ बरगदी परिवार से समर्थित प्रत्याशी सुग्रीव को 819 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी राजेश कुमार को मात्र 282 मत प्राप्त हुआ, वहीं 68 मत अवैध पाए गए। सुग्रीव की जीत पर बरगदी परिवार समर्थको मे उत्साह का माहौल है।

Related posts

Leave a Comment