Sunny Verma Haridwar
News 8791204683
सनी वर्मा हरिद्वार
स्लग राज्यपाल के सचिव का हरिद्वार दौरा
हरिद्वार में ज्ञानगोदडी गुरुद्वारे को लेकर उठ रही मांग को लेकर लगातार सिख समुदाय उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से कई बार गुहार लगा चुका है लेकिन अभी तक गुरुद्वारे को लेकर कोई भी सही कदम उठाने में दिलचस्पी वर्तमान सरकार दिखा पा रही हैं और ना ही प्रशासनिक अधिकारी वही आज राज्यपाल के सचिव रंजीत कुमार सिन्हा आश्रम प्रेम नगर आश्रम के समीप ज्ञानगोदडी गुरुद्वारे के लिए आवंटित भूमि का निरीक्षण करने पहुंचे इसके साथ कहा उन्होंने कि दोनों ही सरकार के बीच का ये मामला है जिसको लेकर उनके आपसी निर्णय पर ही इसका फैसला किया जाएगा ,साथ ही हरिद्वार के हर की पौड़ी पर गुरु नानक देव के निशान साहब को लेकर भी उन्होंने कहा कि यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है और इसका जो भी निर्णय होगा वह सब को मानना होगा आज हमने निरीक्षण किया है उसके साथ एक बैठक भी की है जिसमें हमने ज्ञान को दी गुरुद्वारे की रिपोर्ट तैयार कर ली है इसको आगे भेज जायगा सिख समुदाय के हरमोहन सिंह तनेजा ने बताया उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद थी कि इस बार कोई ना कोई रास्ता निरीक्षण के दौरान निकल जाएगा लेकिन अल्पसंख्यक सिखों के साथ अभी तक कोई भी निर्णय सार्थक रूप से नहीं लिया गया हम चाहते हैं कि शांति रूप से ही सही गुरुद्वारे के लिए निर्णय निकलना चाहिए कई हमें भी उग्र होकर आंदोलित लोगों की तरह भविष्य में कड़े कदम ना उठाने पड़े
बाइट हरमोहन सिंह तनेजा सिख
बाइट :–रंजीत सिंह सिन्हा सचिव राज्यपाल