हसायन क्षेत्र में विश्व वेटलैंड्स दिवस पर वर्ड फेस्टिवल कार्यक्रम आयोजन हुआ
हाथरस प्रभाग हाथरस वन विभाग रेंज सिकंद्राराऊ द्धारा हसायन क्षेत्र गाँव छीतुपुर (हरीनगर) में आद्रभूमि(वेटलैंड्स) पर वर्ड फेस्टिवल 02 फरवरी 2024 के रूप में मनाया गया
विश्व वेटलैंड्स दिवस केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन के बारे यह भारत में 1971 में ईरान के रामसर में हस्ताक्षरित रामसर कन्वेंशन के अनुबंध पक्षों में से एक है 2 फरवरी 1971 को वेटलैंड पर इस अंतरराष्ट्रीय समझौते को अपनाने की उपलक्ष्य में विश्व वेटलैंड्स दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है वर्ल्ड वेटलैंड्स डे 2024 का विषय ‘वेटलैंडस एंड ह्यूमन वेल वेलबीइंग’ है जो हमारे जीवन को बेहतर बनाने में वेलटैंड्स की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है और यह इस बात पर प्रकाश डालता है कि कैसे वेटलैंड्स बाढ सुरक्षा,स्वच्छ जल,जैव विविधता और मनोरंजन के अवसरों में योगदान करती है जो सभी मानव स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए आवश्यक है
आज सिकंद्राराऊ क्षेत्र के हसायन क्षेत्र के गांव छीतुपुर में विश्व वेटलैंड्स दिवस के अवसर पर जिसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय टुकसान इगलास रोड हाथरस के छात्राओं, शिक्षकों, प्रधान हरीनगर ,डीपीओ शिल्पी कश्यप ,क्षेत्रीय वन अधिकारी सिकंद्राराऊ श्री दिलीप कुमार ,श्री अंकित कुमार वन दरोगा, श्री अनिल कुमार वन दरोगा, ललित गिरी, श्री चंद माली आदि वनकर्मी एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे जिस कार्यक्रम में गोष्ठी आयोजित कर छात्र-छात्राओं को प्रवासी पक्षियों आद्रभूमि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई
हाथरस से ब्यूरो रिपोर्ट