*समारोह पूर्वक मनाया गया चौहदवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस।*
*डी एम मोनिका रानी ने दिलायी मतदाता शपथ।*
बहराइच 25 जनवरी। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ जनपद के सभी अर्ह नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल किये जाने और शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्व. ठाकुर हुकुम किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जिम्नेजियम हॉल में आयोजित 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मोनिका रानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागतगीत, देशभक्ति गीत तथा मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम मोनिका रानी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम भारत-वासियों के लिए यह बड़े ही सम्मान की बात है कि विश्व में लोकतन्त्र की पहचान के तौर पर भारत को याद किया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हमें संकल्प लेना होगा कि एक जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्यों का पालन करते हुए हम मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं तथा जब भी लोकतन्त्र का महा पर्व हो तो हम मतदान के लिए अवश्य जाएं। डीएम ने कहा कि देश के मतदाता विशेष कर युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्दडीएम ने आमजन का आहवान करते हुए कहा कि अर्हता रखने वाले सभी स्त्री-पुरूष व अन्य मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में प्राथमिक विद्यालय डीहा के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागतगीत, प्राथमिक विद्यालय अजीजपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा योगा, उच्च प्राथमिक विद्यालय कमोलिया के बच्चों द्वारा देश भक्तिगीत व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, कम्पोज़िट विद्यालय यादवपुर के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित गीत तथा सांस्कृतिक दल द्वारा नुक्कड नाटक प्रस्तुत कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए राज कुमार, डिप्टी कलेक्टर अश्वनी पाण्डेय, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच अव्यक्त राम तिवारी,खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार वर्मा,महेंद्र कुमार यादव,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच के जिला अध्यक्ष आनन्द कुमार पाठक,जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय,जिला मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार यादव,तजवापुर अध्यक्ष भुवनेश्वर पाठक,नफीस अहमद,सुनील मिश्र,राजेश पांडेय,जय सुख लाल मिश्र,मृत्युंजय शुक्ल,सुनीता सिंह,सुकर्मा शर्मा,सूफिया बेगम,इबरार अहमद,दिलीप त्रिपाठी,बी आर सी बहराइचअमर सिंह,बी आर सी मटेरा परवीन कुमार सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं, उद्यमी एवं व्यापारी, गणमान्य संभ्रान्त जन तथा बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।