जे एस पी महाविद्यालय कसया कला में नव मतदाता सम्मेलन का हुआ आयोजन

जे एस पी महाविद्यालय कसया कला में नव मतदाता सम्मेलन का हुआ आयोजन

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र ।

स्थानीय विकास खण्ड के करमा मंडल के अंतर्गत जे एस पी महाविद्यालय कसया कला के प्रांगण में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पर मुख्य अतिथि के रूप में शैलेन्द्र किशोर पांडेय (मधुकर) रहे।भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमोएप के माध्यम से एलसीडी पर सम्बोधित किया नव मतदाता जागरूकता की बात कही।नव युवाओं को प्रेरित किया कि मतदाता मतदान केंद्र पर अवश्य जाकर मतदान करें।नये विकसित राष्ट्र निर्माण में अपना प्रतिभा बढ़ चढ़ कर करें।अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले 25 साल आप और भारत दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है आप को अगले 25 साल अपना और भारत दोनों का भविष्य तय करना है। ततपश्चात लोगों को मुख्य अतिथि श्री मधुकर ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने बूथ को मजबूत करें, नव मतदाता अपने कर्तव्य को समझे व समझदार वोटर बनें।18वर्ष पूर्ण कर चुके नवयुवक अवश्य अपने नाम वोटर लिस्ट जोड़कर अथवा जोड़वाकर राष्ट्र हित में काम करें।इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र, प्रभारी शक्तिकेन्द्र बकाही के डॉ0 प्रसन्न पटेल प्रबंध निदेशक, भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्मा अंकुर सिंह, ओमकार त्रिपाठी मंडल मंत्री, अशोक कुमार मौर्य, जिलाउपाध्यक्ष भाजपा, मण्डल महामंत्री मनीष मिश्र, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, बाबू पारसनाथ सिंह संस्थापक, उमाकान्त मिश्र प्रधानाचार्य हंसवाहिनी इण्टर कालेज कसया विपिन तिवारी युवा मोर्चा काशी क्षेत्र डॉ रतनलाल सिंह चिफप्राक्टर अभिमन्यु सिंह त्य प्रकाश गौतम अधीक्षक पारस सिंह कॉलेज आफ फार्मेसी, जीएम सिंह अधीक्षक इंद्र प्रताप बीटीसी कॉलेज ,जयप्रकाश वर्मा कार्यालय अधीक्षक जेएसपी महाविद्यालय कसाया कला सोनभद्र, डॉ प्रदीप कुमार, डॉक्टर प्रकाश ,श्रीमतीआरती पासवान,डॉ संजय कुमार सिंह, प्रवक्ता लक्ष्मी रमन पाठक,प्रवक्ता सुरज कुमार ,शिक्षिका कविता कुमारी, शिक्षिका रंजना शाक्य, सहित चारो संस्थान के शिक्षक छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

Related posts

Leave a Comment