*#न्यूज़ फ्लैश अयोध्या#*
——————————–
*#भब्य श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपरांत देश व क्षेत्र में जगह – जगह धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा#*
“””””‘””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””’
*#इसी कड़ी में जनपद के बीकापुर कोतवाली अंतर्गत मोतीगंज चौकी स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर भव्य रंगारंग कार्यक्रम#*
**********************जहां पर आचार्यों के सानिध्य में चौकी प्रभारी श्री शीतला प्रसाद मिश्र व पीआरडी जवान वीरेंद्र तिवारी दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर विधि विधान से पूजा अर्चना एवं हवनकर प्रसाद वितरित करते हुए जय बजरंगबली एवं जय श्री राम के जयकारों से गुंजमान रही मोतीगंज बाजार
*जहां पर चौकी के समस्त स्टाफ एवं सम्मानित क्षेत्रवासी रहे बही संख्या मौजूद* चौकीदार राकेश कुमार सोनू,सोहेल खान व विकास सिंह,पवन सिंह,भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष सरजू प्रसाद दूवे,रामसूरत तिवारी,राजमनि तिवारी उर्फ गुड्डू तिवारी,कृष्ण कुमार तिवारी उर्फ सुड्डू तिवारी,राकेश पांडे उर्फ रिकू पांडे,सत्यम सिंह,रामलगन मिश्र,के के मिश्रा,गौतम उपाध्याय,दिनेश,दिनेश पांडे,संजय दुबे,बाबूराम पांडे,राम नेवल दुबे,रोहित पांडे,प्रवेश यादव,जोखू राम यादव,विजय बहादुर शुक्ला,प्रवेश मिश्रा व पत्रकार बंधु रहे मौजूद
वहीं बात करें तो चौकी प्रभारी शीतला प्रसाद मिश्र की धार्मिक प्रवृत्तियों से जुड़े होने की प्रशंसा क्षेत्र में आये दिन होती रहती है।
*अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*