गोण्डा।

गोण्डा।।उत्तर प्रदेश कौंशल विकास मिशन,जिला सेवा योजन व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोंडा के संयुक्त तत्वावधान में पं दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय के प्रांगण में किया गया।मेले का शुभारंभ प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ल ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रमुख प्रतिनिधि व जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कम्पनियों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया।प्रभारी खंड विकास अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मेले में भूमि मित्र एग्री प्रोड्यूसर प्राइवेट लिमिटेड, नवोदित एग्री प्रोड्यूसर प्राइवेट लिमिटेड, एजीवी टेक्नोलॉजी, ब्राइट फ्यूचर हर्बल केयर व डेक्सांन सहित सात सेवायोजित कम्पनियों ने अपने-अपने स्टाल लगाकर अभ्यर्थियों से आवेदन लिए। प्रभारी बीडीओ ने बताया कि मेले में कुल 370 अभ्यर्थियों ने रोजगार के लिए आवेदन किये जिसमें से 183 अभ्यर्थियों को ऑफर पत्र दिया गया। इस अवसर पर प्रधान संघ जिला अध्यक्ष उमापति त्रिपाठी, एडीओ पंचायत प्रीतम श्रीवास्तव, एडीओ एजी संतोष चैहान, प्रधान राम सभा तिवारी, अंकित सिंह, सत्य जीत पाण्डेय, विष्णु भगवान शुक्ल, विश्राम बाबा, सचिव राम मूर्ति वर्मा, रमेश कनौजिया व अखिलेश श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment