*प्रेस नोट:-* बहराइच जिले के मिहींपुरवा तहसील अंतर्गत

*प्रेस नोट:-*

बहराइच जिले के मिहींपुरवा तहसील अंतर्गत

 

*संवाददाता (रिपोर्टर) अजय गुप्ता की रिपोर्ट*

 

59वी वाहिनी स.सी.ब. नानपारा के कार्यक्षेत्र सीमा चौकी बलाईगाँव में समन्वय बैठक का आयोजन, भारत-नेपाल सीमा का निरीक्षण एवम सुरक्षा जायजा लिया गया ।

 

आज दिनांक 21.01.2024 को 59 वाहिनी स.सी.ब. नानपारा के कार्यक्षेत्र बलाईगाँव एवं लौकाही में 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा एवं 26 जनवरी की संवेदनशीलता एवम भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा परिदृश्य को मद्देनजर श्री कैलास चंद रमोला, कमांडेंट 59वी वाहिनी के नेतृत्व में राज्य पुलिस, वन विभाग पुलिस, नेपाल पुलिस, नेपाल APF तथा ग्राम प्रधान के साथ में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भारत-नेपाल से आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने, सीमावर्ती क्षेत्र में संयुक्त रूप से सघन जांच अभियान एवम गश्ती करने के बारे में चर्चा की गई।

समन्वय बैठक में उपस्थित सभी ग्रामीण वासियों एवम ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को भी सतर्क रहने और SSB एवम स्थानीय पुलिस का सहयोग करने के विषय में बताया गया।

इसके साथ ही SSB, Police, नेपाल APF, नेपाल पुलिस, वन विभाग द्वारा सीमा पर संयुक्त रूप से सुरक्षा बिंदु से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान किए गए।

इस कार्यक्रम के दौरान 59वी वाहिनी के श्री गौतम शर्मा, सहायक कमांडेंट, राज्य पुलिस के श्री ददन सिंह (SHO) मोतीपुर, उप निरीक्षक अश्विनी पाण्डेय, नेपाल APF के श्री हरका बहादुर शाही,एस.पी.,31वी वाहिनी, श्री तीरथ नेपानी (DSP), उपनिरीक्षक गोविन्द जी. सी., नेपाल पुलिस से इंस्पेक्टर लोकेन्द्र ठकुना, स.उप.नि. पूर्ण बहादुर बोहरा, वन विभाग के उप निरीक्षक विनोद तिवारी, ग्राम प्रधान एवम अन्य गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment